श्री गुरू राम राय इंस्टीटूट ऑफ मेडिकल और हेल्थ साइंसेज के एनाटॉमी विभाग मे कार्यरत डॉo हरमीत कौर को द्रास द्वारा उत्कृष्ट अध्यापक सम्मान (टीचर अवार्ड) दिया गया है। डॉo राम अवतार शिक्षा समिति ने उनके एनाटॉमी तथा भ्रूण रिसर्च मे दिए योगदान को उत्कृष्ट अध्यापक की श्रेणी में चयनित किया। मेडिकल कॉलेज में डॉo हरमीत यूनिवर्सिटी कल्चर एवम NAAC (ऐन ऐ ऐ सी) मेंबर भी है । हाल फिलहाल मे उन्होंने फैशन शो भी आयोजित करवाया है। प्रोफेशनल एंकर के साथ मिसेस उत्तराखंड सेकंड रनर अप भी रह चुकी है। अपनी उपलब्धियों का श्रेय वो अपने शिक्षकों, पिता गुरबख्श सिंह, लखबीर सिंह, डॉ० अनिरुद्ध सिंह तथा परिवार को देती है।
डॉ० हरमीत कौर SGRR इंस्टीटूट ऑफ मेडिकल एंड हेल्थ साइंस) उत्कृष्ट अध्यापक सम्मान से सम्मानित
